
नराकास धनबाद द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता
प्रथम – श्री नंदलाल अग्रवाल, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
द्वितीय – श्री संदीप कुमार, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग
तृतीय – श्री कुमार स्वरूपम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
प्रोत्साहन – श्री रवि कुमार, भारतीय स्टेट बैंक
हिंदी अनुवाद एवं शब्दावली प्रतियोगिता
प्रथम – श्री नंदलाल अग्रवाल, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
द्वितीय – श्री शत्रुघ्न कुमार यादव, मंडल भंडार डिपो, पूर्व मध्य रेल धनबाद
तृतीय – श्री अशोक कुमार सिन्हा, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
प्रोत्साहन – श्री प्रेमशंकर शरण, वरिष्ठ प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
हिंदी वर्ग पहेली प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार
- श्रीमती सुषमा मनीषा खाल्खो, सहायक प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद
- सुश्री दीप्ति, सहायक प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद
द्वितीय पुरस्कार
- श्री समीर कुमार राउत, प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद
- श्रीमती वंदना देवी, सहायक अनुवाद, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
तृतीय पुरस्कार
- श्री रवि कुमार, सहायक, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, धनबाद
- श्री सुदर्शन विश्वकर्मा, उप प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, धनबाद
- श्री अशोक कुमार सिन्हा, क्लर्क (राजभाषा), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
प्रोत्साहन पुरस्कार
- श्री नंदलाल अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
- श्री विक्रांत कुमार, प्रबंधक (राजभाषा), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय
चित्रकला प्रतियोगिता
कनिष्ठ वर्ग (कक्षा-1 से 6 तक )
प्रथम
प्रिया रानी, पुत्री श्री विजय कांत झा, अधीनस्थ वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक, पू म रे, धनबाद
कक्षा-5 डिनोबली स्कूल धनबाद
द्वितीय
कुमार आरव, पुत्र श्री संतोष कुमार, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, कोयला नगर
कक्षा -3 , केंद्रीय विद्यालय -2, धनबद
तृतीय
सार्थक मिश्रा, पुत्र श्री राजीव कुमार मिश्रा, कार्मिक प्रबंधक, भागाबांध, पुटकी बलिहारी
कक्षा- 5, दिल्ली पब्लिक स्कूल,
प्रोत्साहन
अनोखी, पुत्री श्री दयाकांत कुमार, सिंफर
कक्षा – 2 , कार्मेल स्कूल धनबाद
वरिष्ठ वर्ग (कक्षा-7 से 12 तक )
प्रथम
इशिता बनर्जी, पुत्री श्री शांतनु बनर्जी, प्रशासन विभाग, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
कक्षा-12, दिल्ली पब्लिक स्कूल
द्वितीय
आलोक कुमार पुत्र श्री विजय कांत झा, अधीनस्थ वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल, धनबाद
कक्षा – 9 डिनोबली स्कूल, भूली
तृतीय
निहारिका कुमारी मेहता पुत्री श्रीमती रिंकु कुमारी, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
कक्षा – 11, धनबाद पब्लिक स्कूल
प्रोत्साहन
मयंक वर्मा, पुत्र श्री मौर्य मनीष, सी एम पी एफ ओ
कक्षा – 11, दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद
हिंदी अनुवाद एवं शब्दावली प्रतियोगिता – 16.11.2021
सामान्य दिशा-निर्देश :
- प्रतियोगिता http://www.myhindischool.com वेबसाइट के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
- प्रतियोगिता में लॉगिन करने का समय प्रात: 11.00 बजे से 11.05 बजे के बीच है। इसके बाद लॉगिन करने वाले प्रतिभागियों को मूल्यांकन में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
- हिंदी अनुवाद एवं शब्दावली प्रतियोगिता दिनांक 16 नवम्बर, 2021 को प्रात: 11:00 बजे आरंभ होगी और 11:30 पूर्वाह्न पर समाप्त हो जाएगी।
- परीक्षा का समय मात्र 30 मिनट है। यदि इस अवधि में आप परीक्षा समाप्त नहीं करते हैं तो यह स्वतः समाप्त हो जाएगी और आपने जितने प्रश्नों के उत्तर दिए होंगे उनका ही मूल्यांकन किया जाएगा।
- इस प्रतियोगिता में कुल 75 प्रश्न हैं। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं ।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक प्रदान किए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए (-1) अंक प्रदान किया जाएगा।
- हिंदी अनुवाद एवं शब्दावली प्रतियोगिता में अनुवाद, शब्दावली, व्याकरण, वर्तनी आदि विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रतियोगिता के आरंभ में आपको नाम, पदनाम, कार्यालय का नाम, कर्मी संख्या, कार्यालय का नाम ईमेल और फोन नंबर आदि का विवरण भरना होगा। अतः यह जानकारी पहले से तैयार रखें।
- यदि किसी परिस्थिति में दो या अधिक प्रतिभागियों के समान अंक होते हैं तो निर्णायक समिति द्वारा कम समय में प्रश्न हल करने वाले प्रतिभागी को वरीयता दी जा सकती है।
- यदि आप एक से अधिक बार अथवा एक से अधिक लॉगिन करके प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो आपके सभी प्रयास अवैध घोषित किए जा सकते है।
हिंदी वर्ग पहेली प्रतियोगिता – 18.11.2021
सामान्य दिशा-निर्देश
- हिंदी वर्गपहेली प्रतियोगिता दिनांक 18 नवंबर, 2021 प्रात: 11.00 बजे http://www.myhindischool.com वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
- प्रतियोगिता के लिए कुल 20 मिनट का समय निर्धारित है।
- दिए गए लिंक पर क्लिक करने से आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
- इस फाइल पर डबल क्लिक करके इसे खोल लें।
- इस शीट पर आपको अपना नाम, कार्यालय का नाम, कर्मी संख्या, फोन नंबर आदि की सूचना दर्ज करनी होगी।
- इसी शीट पर शब्द भरने के लिए कुछ संकेत शब्द (clue) भी दिए जाएंगे।
- इस शीट को भरने के बाद इसे .pdf (पीडीएफ फोर्मेट) या .jpg (पिक्चर फोर्मेट) में सेव (save) करके dilipsingh83@gmail.com ईमेल पर या 9470595479 मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से 18 नवंबर, 2021 को ही 11.30 बजे पूर्वाह्न तक भेजना होगा।
- निर्धारित समय के बाद भेजी गयी प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता – 17.11.2021
सामान्य दिशा-निर्देश :
- प्रतियोगिता http://www.myhindischool.com वेबसाइट के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
- प्रतियोगिता में लॉगिन करने का समय प्रात: 11.00 बजे से 11.05 बजे के बीच है। इसके बाद लॉगिन करने वाले प्रतिभागियों को मूल्यांकन में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
- राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता दिनांक 17 नवम्बर, 2021 को प्रात: 11:00 बजे आरंभ होगी और 11:30 पूर्वाह्न पर समाप्त हो जाएगी।
- परीक्षा का समय मात्र 30 मिनट है। यदि इस अवधि में आप परीक्षा समाप्त नहीं करते हैं तो यह स्वतः समाप्त हो जाएगी और आपने जितने प्रश्नों के उत्तर दिए होंगे उनका ही मूल्यांकन किया जाएगा।
- इस प्रतियोगिता में कुल 75 प्रश्न हैं। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं ।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक प्रदान किए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए (-1) अंक प्रदान किया जाएगा।
- राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता में राजभाषा नीति, हिंदी साहित्य, हिंदी व्याकरण, हिंदी वर्तनी, शब्दकोश आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रतियोगिता के आरंभ में आपको नाम, पदनाम, कार्यालय का नाम, कर्मी संख्या, कार्यालय का नाम ईमेल और फोन नंबर आदि का विवरण भरना होगा। अतः यह जानकारी पहले से तैयार रखें।
- यदि किसी परिस्थिति में दो या अधिक प्रतिभागियों के समान अंक होते हैं तो निर्णायक समिति द्वारा कम समय में प्रश्न हल करने वाले प्रतिभागी को वरीयता दी जा सकती है।
- यदि आप एक से अधिक बार अथवा एक से अधिक लॉगिन करके प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो आपके सभी प्रयास अवैध घोषित किए जा सकते है।
स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता 2 वर्गों में आयोजित की जाएगी।
प्रथम वर्ग –कक्षा 1 से कक्षा 6 तक के बच्चों के लिए
द्वितीय वर्ग – कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए
विषय वस्तु (Theme) – जलवायु परिवर्तन के कारण और प्रभाव
- प्रतिभागी A3 या A4 आकार के पेपर पर अपनी चित्रकला बना सकते हैं।
- प्रतिभागी पेंट करने के लिए नियमित पेंसिल, रंगीन पेंसिल, ग्रेफाइट पेंसिल, चारकोल, क्रेयॉन, स्केच पेन, तेल पेस्टल, वॉटरकलर्स, एक्रिलिक रंग, तेल रंग किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं।
- प्रतिभागी पेंटिंग पेपर के पीछे अपना नाम, पिता का नाम, कक्षा, स्कूल का नाम, पिता का कार्यालय, कार्यालय का पूरा पता, मोबाइल नंबर, ईमेल संबंधी विवरण अवश्य लिखेंगे।
- प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि दिनांक 15.11.2021 तक व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से निम्नलिखित पते पर भेज दें- सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति धनबाद, अध्यक्ष कार्यालय- भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, राजभाषा विभाग, कोयला भवन, कोयला नगर, धनबाद – 826005
- निर्धारित तारीख के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।