बीसीसीएल कर्मियों के लिए कॉरपोरेट स्तरीय हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता (21 सितंबर, 2021 11.00 पू.-11.30 पू.)

सामान्य दिशा-निर्देश :

  • प्रतियोगिता में लॉगिन करने का समय प्रात: 11.00 बजे से 11.05 बजे के बीच है। इसके बाद लॉगिन करने वाले प्रतिभागियों को मूल्यांकन में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
  • प्रतियोगिता दिनांक 21 सितंबर 2021 को प्रात: 11:00 बजे आरंभ होगी और 11:30 पूर्वाह्न पर समाप्त हो जाएगी।
  • परीक्षा का समय मात्र 30 मिनट है। यदि इस अवधि में आप परीक्षा समाप्त नही करते हैं तो यह स्वतः समाप्त हो जाएगी और आपने जितने प्रश्नों के उत्तर दिए होंगे उनका ही मूल्यांकन किया जाएगा।
  • इस प्रतियोगिता में कुल 75 प्रश्न हैं। सभी प्रश्नों के अंक समान हैं ।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक प्रदान किए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए (-1) अंक प्रदान किया जाएगा।
  • राजभाषा, हिंदी साहित्य, हिंदी व्याकरण, कंप्यूटर पर हिंदी के प्रयोग आदि विषयों से संबंधित प्रश्न प्रतियोगिता में पूछे जाएंगे।
  • सभी विजयी प्रतिभागियों को दिनांक 28 सितंबर, 2021 को प्रात: 11.00 बजे से सामुदायिक भवन, कोयला नगर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
  • प्रतियोगिता के आरंभ में आपको नाम, पदनाम, कार्यालय का नाम, कर्मी संख्या, ईमेल और फोन नंबर आदि का विवरण भरना होगा। अतः यह जानकारी पहले से तैयार रखें।
  • यदि किसी परस्थिति में दो या अधिक प्रतिभागियों के समान अंक होते हैं तो निर्णायक समिति द्वारा कम समय में प्रश्न हल करने वाले प्रतिभागी को वरीयता दी जा सकती है।
  • यदि आप एक से अधिक बार अथवा एक से अधिक लॉगिन करके प्रतियोगिता में भाग लेते हैं तो अपके सभी प्रयास अवैध घोषित किए जा सकते है।
  • सिस्टम आपके कंप्यूटर/ मोबाइल के आईपी एड्रेस का रिकॉर्ड रखेगा।

नोट : यदि प्रश्नोत्तरी लोड होने में कोई समस्या हो रही है तो कृपया वेबपेज रिफ्रेश करके पुनः कोशिश करें, सही न होने पर अपना वेब ब्राउजर बंद करके पुनः चालू करें अथवा वेबहिस्ट्री डिलीट करके कोशिश करें।

इसके बाद भी यदि कोई समस्या है तो मोबाइल नंबर 9470595479अथवा 6287695488 पर संपर्क कर सकते हैं।