एक अनुमान के मुताबिक देश में प्रतिवर्ष सवा लाख सरकारी नौकरियों के विज्ञापन निकाले जाते हैं लगभग ढाई करोड़ उम्मीदवार अलग-अलग परीक्षाओं के माध्यम से इन में भाग लेते हैं। एक ही उम्मीदवार को कई बार इन परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है। अब सरकार के एक ऐतिहासिक फैसले से यह सब बीते दिनों की बात होने वाली है। देश में जो काम अब तक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न रिक्रूटमेंट एजेंसी करती थीं, अब वह काम केवल एक एजेंसी के माध्यम से होगा। सरकार ने इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission SSC) रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board RRB) और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए एक एजेंसी राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency NRA ) के गठन की मंज़ूरी दे दी है। इस एजेंसी के गठन और कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET की घोषणा वर्ष 2020 फरवरी में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा बजट में की गई थी।

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी NRA के फ़ायदे
- परीक्षार्थियों को अब बहुत सी परीक्षाएँ नहीं देनी होंगी, बल्कि एक ही परीक्षा देश भर के परीक्षार्थियों (candidate) के लिए आयोजित की जाएगी।
- विभिन्न परीक्षाओं (Recruitment Exam) के लिए ख़र्च होने वाले आवेदन शुल्क (Application fee) में बहुत कमी आएगी।
- सभी जिलों में परीक्षा लिए जाने के प्रावधान किए गए हैं, इसलिए उम्मीदवारों को भटकना नहीं पड़ेगा।
- भारत की 12 भाषाओं में ये परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी और भविष्य में संविधान में दर्ज आठवीं अनुसूची में दर्ज सभी 22 भाषाओं में भी परीक्षाएँ आयोजित होंगी। इससे हिंदी या अन्य भारतीय भाषाओं को जानने वाले उम्मीदवारों को बड़ी आसानी होगी।
- जो उम्मीदवार अंग्रेज़ी न जानने की वजह से इन परीक्षाओं से भयभीत रहते थे, उन्हें अब अंग्रेज़ी का डर नहीं रहेगा।
- आवेदकों को अलग-अलग पोर्टल पर पंजीकरण (Registration) कराने की ज़रूरत नहीं होगी। एक ही पोर्टल पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराने से सभी काम हो जाएँगे।

भर्ती प्रक्रिया आसान हो जाने से अब पूरी प्रक्रिया में ही कम समय लगेगा।
एक ही दिन विभिन्न परीक्षाओं की तारीख़ हो जाने से उम्मीदवार बहुत उधेड़बुन में फँस जाते थे, अब यह नहीं होगा
कॉमन एलिजीबिलिटी टेस्ट CET के विशिष्ट बिन्दु
विभिन्न भर्ती एजेंसियों द्वारा CET के स्कोर (score) का प्रयोग CET स्कोर का महत्त्व सभी प्रकार की नौकरियों के लिए होगा, चाहे यह सरकारी हो, पी एस यू हो, बैंक हो, राज्य सरकार हो या फिर चाहे निजी क्षेत्र ही ही हो। मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने अभी से CET के स्कोर का प्रयोग अपने राज्य के नौकरियों के लिए कर दिया है।
CET : न्यूनतम योग्यता
CET के अंतर्गत तीन स्तर पर परीक्षाएँ ली जाएँगी स्नातक (Graduate) 12वीं (Intermediate) 10वीं (Matriculation) अपनी योग्यता के अनुसार उम्मीदवार परीक्षाओं का चुनाव कर सकेगा। उम्मीदवारों को अपना स्कोर सुधारने के लिए दो अतिरिक्त अवसर दिए जाएँगे। सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर ही विचार किया जाएगा।
पाठ्यक्रम syllabus
पाठ्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है। पाठ्यक्रम जारी होते ही इस वेबसाइट पर अध्ययन सामग्री study material, नमूना प्रश्न पत्र model question paper उपलब्ध करा दिया जाएगा।
NRA की वेबसाइट
अभी तक उपलब्ध नहीं है।
NRA CET विज्ञापन (advertisement) ज़ारी होने की तिथि (date)
NRA CET का विज्ञापन वर्ष 2020 के अंत तक जारी होने की सम्भावना है।
परीक्षा Exam की तारीख़ (date)
NRA CET परीक्षा वर्ष 2021 के शुरुआत में होनी सम्भावित है।
NRA CET के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: NRA क्या है?
A: NRA या राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी एक बहु-एजेंसी निकाय है जो विभिन्न केंद्रीय सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए स्थापित की जाएगी।
प्रश्न: क्या एनआरए पहले से ही स्थापित है?
A: वर्तमान में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केवल NRA के गठन को मंजूरी दी है। एजेंसी की स्थापना अभी बाकी है।
प्रश्न: एनआरए सीईटी क्या है?
A: NRA CET एक सामान्य पात्रता परीक्षा है जो विभिन्न SSC, RRB और IBPS भर्ती परीक्षाओं के पहले स्तर पर उम्मीदवारों को स्क्रीन करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी द्वारा आयोजित की जाएगी।
प्रश्न: एनआरए सीईटी कब आयोजित किया जाएगा?
A: चूंकि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना अभी बाकी है, इसलिए यह उम्मीद की जाती है कि 2021 में पहला NRA CET आयोजित किया जाएगा।
प्रश्न: NRA CET का आयोजन किन पदों या रिक्तियों के लिए किया जाएगा?
ए: एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस के तहत जारी पदों और रिक्तियों के लिए एनआरए सीईटी आयोजित किया जाएगा। टीआरए-I की कुछ परीक्षाएं जो आने वाले महीनों में NRA लेंगी, उनमें SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, SSC CPO, SSC MTS, RRB ग्रुप-डी, RRB NTPC, IBPS PO और IBPS क्लर्क शामिल हैं। इसके अलावा पी एस यू, राज्य सरकार व निजी क्षेत्र भी इसके स्कोर का प्रयोग अपनी भर्ती के लिए कर सकेंगे।
प्रश्न: एनआरए कितने स्तर पर CET आयोजित करेगा?
A: NRA उम्मीदवारों की पात्रता के अनुसार तीन CET आयोजित करेगा – कक्षा 10, कक्षा 12 और स्नातक।
प्रश्न: NRA CET का सिलेबस क्या है?
A: राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना के बाद NRA CET पाठ्यक्रम की घोषणा की जाएगी। हालाँकि, पाठ्यक्रम के विभिन्न स्तरीय- I IBPS, SSC और RRB परीक्षाओं के वर्तमान पाठ्यक्रम के अनुरूप होने की उम्मीद है।
प्रश्न: क्या एनआरए भी यूपीएससी परीक्षा आयोजित करेगा?
A: नहीं, NRA कोई UPSC परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। यह केवल एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।
प्रश्न: क्या एनआरए द्वारा टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) आयोजित किए जाएंगे?
A: नहीं, TET के लिए NRA की कोई भूमिका नहीं होगी।
प्रश्न: क्या आईबीपीएस, आरआरबी और एसएससी काम करना बंद कर देंगे?
ए: नहीं, एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस सरकार द्वारा नियुक्त रिक्तियों के अनुसार भर्ती परीक्षा आयोजित करना जारी रखेंगे। वे केवल भर्ती के लिए प्रथम-स्तरीय स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करना बंद कर देंगे।
प्रश्न: क्या NRA CET वर्तमान प्रणाली से बेहतर है?
A: हाँ, NRA CET बेहतर है क्योंकि यह SSC, RRB और IBPS उम्मीदवारों के बहुत समय और धन की बचत करेगा। एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवार कई प्रकार के पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा एसएससी, आईबीपीएस और आरआरबी एजेंसियों की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने में भी मदद करेगी।
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का मूल उद्देश्य निम्नलिखित है:
1- ऐसे उम्मीदवारों की परेशानी को खत्म करना जिन्हें एक ही पात्रता की शर्त वाली भर्ती के लिए विभिन्न भर्ती एजेंसियों द्वारा कराई जाने वाली अलग-अलग परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।
2- इन परीक्षाओं में अलग-अलग खर्च होने वाले आवेदन शुल्क, यात्रा और अन्य खर्चों से बचत प्रदान करना।
3- केंद्र के निर्देशानुसार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) समेत अन्य भर्ती परीक्षाएं करवाना।
4- प्रत्येक जिले में कम से कम एक परीक्षा केंद्र स्थापित करके ग्रामीण उम्मीदवारों की पहुंच में सुधार लाना।
5- प्रत्येक स्तर पर कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की फ्रीक्वेंसी बढ़ाना तथा उम्मीदवारों को समय सारणी के अनुसार परीक्षा आयोजित करवाना।
6- कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को जल्दी, कुशलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से संचालित करना और चयन प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करना
7- भाग लेने वाली एजेंसियों के लिए संबंधित भर्तियों की गुणवत्ता जांच परीक्षण करवाना।
8- रोजगार सृजन में मदद: कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का स्कोर केंद्र सरकार/राज्य सरकार/ केंद्रशासित प्रदेश, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत्तशासी निकाय और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों के साथ साझा की जायेगी, जिससे इन संस्थाओं को भी नयी भर्ती के लिए खर्च होने वाले समय और पैसे की बचत होगी।
इन सबके अलावा राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी में भी मदद करेगा विशेषकर ग्रामीण और जरुरतमंद जिलों में। उम्मीदवारों के सवाल, शिकायतों के निवारण के लिए भी राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) 24×7 हेल्प लाइन की सुविधा उपलब्ध करानी होगी।
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) को स्थानीय भाषाओं के विशेषज्ञों से प्रश्न बैंकों को स्थानीय भाषा में अनुवाद कराना होगा और धीरे-धीरे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को संविधान द्वारा अनुसूची 8 में शामिल किये गये सभी स्थानीय भाषाओं में कराना होगा। इसमें यह बात महत्वपूर्ण होगी कि किस भाषा में कितने प्रतिभागी परीक्षा देना चाहते हैं।
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ऑनलाइन परीक्षाओं के संचालन के दौरान संभावित भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को रोकने के लिए देश भर में मजबूत बुनियादी सुविधाओं के साथ परीक्षा केंद्रों पर कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET)का आयोजन करेगा।
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी तीन स्तरों पर कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) करायेगी, जोकि स्नातक, हायर सेकेंडरी (12th)और मैट्रिक (10th)स्तर पर होगी। पहले इन्हीं पदों के लिए भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC),रेल भर्ती बोर्ड (RRB)और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS)अलग-अलग करवाती थी।
प्रतियोगियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) देने के लिए कोई भी सीमा नहीं होगी। एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के प्रतियोगियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जायेगी। किसी भी पद के लिए अंतिम चयन उस संबंधित भर्ती एजेंसियों द्वारा अलग-अलग विशेष परीक्षाएं आयोजित करवा कर की जायेंगी।
नेशनल भर्ती एजेंसी (NRA) को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। NRA का मुख्यालय दिल्ली एनसीआर में होगा।